जालंधर , अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी के पंजाब प्रधान विनय कपूर के दिशाआदेश और जिला प्रधान मुनीश बाहरी की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यालय में 6 जून को शहीद हुए निर्दोष पुलिस जवान और लोगो को 2 मिनट का मोन रखकर श्रदांजलि दी गईं | जिसपर मुनीश बाहरी ने कहा की पंजाब में कुछ गर्मख्याली लोग जो पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है जैसे आज भी उन्हें हमारे पवित्र स्थल श्री हरिमंदिर साहब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जिनको वहा के जाथेदार द्वारा रोका भी गया लेकिन उन्हीने बिना किसी डर के नारे लगाए सरकार और प्रशासन ऐसे लोगो पर जल्द से जल्द शिकंजा कसे और उनपर कानूनी कार्यवाही करे
इसके साथ ही मुनीश बाहरी ने कहा की बहुत जल्द वो केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को एक मांगपत्र सोपेंगे जिसमें उनकी मांग है की खालिस्तान के नारे को देशविरोधी नारा घोषित किया जाये और ऐसे नारे लगाने वालो पर देशद्रोही का मुकदमा दर्ज हो | इस मोके उनके साथ सनी कल्याण, विशु भट्ट, रमन बाहरी, राजू जी, सोनू, विनय कुमार और बाकि शिवसैनिक मजूद थे |