शिरडी पालकी यात्रा कर कुशल लौटी जालंधर की श्री साई राम सेवा प्रबंधक कमेटी

Jalandhar's Shri Sai Ram Seva Prabandhak Committee returned efficiently after traveling to Shirdi palanquin

by admin
0 comment

जालंधर // (चावला)– श्री साई राम सेवा प्रबंधक कमेटी मोहल्ला गोबिंदगढ जालंधर की तरफ से शिरडी पालकी यात्रा 17 से 22 अप्रैल तक यात्रा कर कुशल लौटी श्री साई राम सेवा प्रबंधक कमेटी मोहल्ला गोबिंदगढ़ की तरफ से शिरडी पालकी यात्रा प्रधान सुरेंद्र जग्गी की अधक्षता मे 22-04-2023 को जालंधर से लगभग 300 यात्रियों का जत्था बाबा के दर्शन कर सकुशल लौटा है।
सभी यात्रियों ने यात्रा का खूब आनंद लिया संस्था की तरफ़ से यात्रियों के रहने के लिए होटलो मे अच्छा प्रबंध किया गया और दो बार बाबा की साई संध्या का भी आयोजन किया जिस दोरान सभी यात्रियों ने इस अच्छे कार्य को सराहा वही प्रसिद् साई भजन गायक पारस जैन और संजीव गुप्ता और संजीव सनोत्रा ने बाबा के भजनों से सभी भक्तो को नाचने पर विवश कर दिया और बाबा की पालकी का आयोजन किया गया ।

IMG 20230424 WA0033

जिस दौरान बाबा के मंदिर की परिकर्मा की यात्रा को सफल बनाने मे वाइस चेयरमैन धर्मिंद्र प्रभाकर, सेक्रेटरी हर्ष गुप्ता कैशिएर मनु बेरी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पुष्पिंदर टोनी सुनेहल शर्मा संजीव खुल्लर, राजिंदर प्रभाकर अरुण शर्मा मनीष सेठ, पुनिश गुप्ता, अंश प्रभाकर तंमय प्रभाकर, अजय आनंद विजय आनंद संजीव सनोत्रा विपन गांधी,सुनील सलवान ,जतिन गांधी,दीपक, तरविंदर् अरोड़ा,जे पी चोपड़ा ,इंद्रदेव चोपड़ा आदि ने सहयोग दिया ।

You may also like

Leave a Comment

About Us

Daily Punjab News – Read Punjabi news from Punjab, India and all over the world. Daily Punjab covers all local Punjab news, national, political and more.

 

Contact Us: 73074-00059

@2022 – All Right Reserved. Website is Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786