अमृतसर: दिवंगत हिन्दू नेता सुधीर सूरी के भाई बृजमोहन सूरी पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। बृज मोहन सूरी है ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ समय से उन्हें धमकियां मिल रही थी, लेकिन कल रात जब दो युवकों पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों के सामने गोलियां चल गईं और अभी तक पुलिस जांच में जुटी है।
बृज मोहन सूरी ने कहा कि बीते कुछ दिनों से उन्हें और नंबरों से कॉल आ रही थी। फोन करने वाले धमकाते थे और जाने से मारने की धमकियां दे रहे थे। बीते दिन गुरुवार को धमकाने का सिलसिला बढ़ गया। उन्हें शिवाला कॉलोनी स्थित घर के सामने रेलवे लाइनों पर दो शक्की युवक दिखाई दिए। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस के सामने चली गोलियां
बृज मोहन का कहना है कि थाना ए-डिवीजन की एसएचओ उनके घर आईं। वे रेलवे लाइनों की तरफ बड़े। घर के सामने पार्क में थे और एसएचओ घर के बाहर ही थी। तभी दो युवक उन्हें देख सतर्क हो गए। उन्होंने युवकों को ललकारा। उन्होंने दो राउंड उन पर फायर किए, युवकों ने भी एक राउंड उन पर फायर किया। उनकी पिस्टल में तीसरा फायर अटक गया और युवक वहां से भाग गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद से अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। बृज मोहन व उनके समर्थकों ने थाना ए-डिवीजन का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच कर रहे हैं।