नशेड़ियो द्वारा अस्पताल में घुसकर की गई गुंडागर्दी

Drug addicts committed hooliganism by entering the hospital

by admin
0 comment
जालंधर (वर्मा,चावला) बीते दिन थाना 3 के अंतर्गत पड़ते जगतपुरा के रहने वाले दीपक कुमार पर मोहल्ले के रहने वाले कुछ नशेड़ीयो द्वारा हमला कर घायल कर दिया था जिसका ईलाज सिविल अस्पताल मैं डॉक्टरों के रैखदेख में चल रहा था घायल दीपक की बहन ने बताया की उनका भाई जोमाटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है बीती रात उसके भाई को रंजिशन मोहल्ले के नशेड़ियों द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया था जिसके बाद वह अपने भाई को सिविल अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे जहा उसका ईलाज चल रहा था लेकिन हमलावरों के हौंसले इतने बुलंद थे की उन्होंने सिविल अस्पताल में दाखिल हो कर उनके भाई पर फिर से हमला कर दिया बीच बचाव मैं आए दीपक के पड़ोसी को भी हमलावरों ने घायल कर दिया जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है वही हमलावरों की गुंडीगर्डी हस्पताल में दाखिल दीपक के घर तक जा पहुंची दीपक की बहन ने बताया की दीपक का छोटा भाई जो मानसिक तौर पर ठीक नही है उसे घर पर ताला लगा कर हस्पताल अपने भाई को देखने पहुंचे थे लेकिन हमलावरों ना घर के ताले तोड़ कर उनका भाई जो की मानबुद्धि है उससे भी मारपीट की गई जिसके बाद उसे भी सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है महिला ने आरोप लगाया की भाईयो को इंसाफ दिलवाने के लिए थाना 4 और 3 की पुलिस उल्जी हदबंदी मे। पुलिस का कहना है की जहा झगड़ा ही हुआ वो हद थाना 3 की है हद को लेकर उलझी पुलिस एक गरीब परिवार को इंसाफ दिलवाने में कब दिलचस्पी दिखाएगी

You may also like

Leave a Comment

About Us

Daily Punjab News – Read Punjabi news from Punjab, India and all over the world. Daily Punjab covers all local Punjab news, national, political and more.

 

Contact Us: 73074-00059

@2022 – All Right Reserved. Website is Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786