जालंधर // (वर्मा,चावला)– वेस्ट हल्के के लोगो द्वारा एक चोर को पकड़ कर खंभे से बांध दिया लोगो के बताया की दुकान मालिक खाना खाने के चलते दुकान का शटर बंद करके घर गया था जिनका कुछ समान दुकान के बाहर ही पड़ा रहता है आज दुकानदार जब घर गया हुआ था तो ये युवक दुकान की थड़ी पर काफी देर से बैठा हुआ था उन्हें शक हुआ की युवक कुछ चोरी करने के लिए घात लगा कर बैठा है जिसके चलते चोर पर नजरे लगाए बैठे युवक ने दुकानदार को फोन कर दुकान न खोलने को कहा फिर क्या चोर ने मौका देखते ही दुकान के बाहर पड़ा डालडा घी का 15 किलो का टीन उठा कर निकलने ही वाला था की लोगो ने चोर को दबोच लिया और खंभे से बांध दिया पकड़ा गया युवक संतोखपुरा का रहने वाला है और नशा करने का आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी जैसे घटना को अंजाम दे रहा था लोगो द्वारा थाना 5 को सूचना दे दी गई थी
करियाना की दुकान से डालडा घी का टीन चोरी करते चोर को लोगो ने पकड़ कर खंबे से बांधा
People caught the thief stealing a tin of Dalda Ghee from a grocery shop and tied him to a pole.
previous post