Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को भारत जान-बूझकर नहीं कर रहा गिरफ्तार! Raw के पूर्व अफसर ने क्यों कही ये बात

by admin
0 comment
Amritpal Singh

Amritpal Singh: दुनिया समझ रही है कि खुद को खालिस्तान का खैर-ख्वाह बताने-जताने वाला, दहशतगर्द अमृतपाल सिंह हिंदुस्तानी एजेंसिंयों के हाथ न लगकर उन्हें छका रहा है. अमृतपाल सिंह भी यह सोचकर खुश है कि हिंदुस्तानी एजेंसियों की हिम्मत उसके ऊपर हाथ डालने की नहीं हो रही है. जबकि अंदर का सच यह है कि अमृतपाल सिंह की इस कथित सुरक्षित फरारी ने अंतराष्ट्रीय पटल पर भारत को ‘सेफ’ करके, उन तमाम षडयंत्रकारी देशों को फंसवा दिया है, जो हमेशा सीधे-सीधे तो नहीं, मगर दाएं-बाएं से भारत को नीचा दिखाने का षडयंत्र रचते रहते हैं.

एक तरीके से कहूं कि एक अदद दहशतगर्द अमृतपाल सिंह को लेकर जो बड़े बड़े मंसूबे भारत विरोधियों ने पाले-पोसे थे वे सब, भारत ने खामोशी के साथ अमृतपाल सिंह की कथित फरारी की आड़ में मिट्टी में मिला दिए हैं. तो गलत नहीं होगा. अब अमृतपाल सिंह खुद और उसे तैयार करके भारत में तबाही के लिए भेजने वाले देश खुद परेशानी में हैं.

खालिस्तान समर्थकों के लिए लंदन की जमीन बहुत मुफीद

इन तमाम सनसनीखेज और अंदर छिपे तथ्यों का खुलासा किया है हिंदुस्तानी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी रहे एन के सूद ने. एन के सूद कई साल लंदन में भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की ओर से डिप्टी सेक्रेटरी रह चुके हैं. वे भारतवर्ष (डिजिटल) के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत कर रहे थे. विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “रॉ की नौकरी के दौरान करीब तीन साल मुझे लंदन में डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनाती का मौका मिला था. लंदन में खालिस्तान समर्थकों की भरमार है. ऐसे में कह सकता हूं कि खालिस्तान समर्थकों के लिए लंदन की जमीन बहुत मुफीद और सुरक्षित है.”

उन्होंने आगे कहा, ”हालांकि, वहां की पोस्टिंग में रॉ अफसरों को बहुत चौकन्ना रहना पड़ता है. क्योंकि वहीं से तमाम संदिग्ध गतिविधियों को अमली जामा पहनाने के षडयंत्र या कहिए ताने-बाने बुने जाते हैं. कोई बड़ी बात नहीं कि, अब चर्चाओं में आकर फरारी काट रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भी, ब्रिटेन, कनाडा और अमेरिका-पाकिस्तान के भारत विरोधी संयुक्त अभियान या षडयंत्र की एक प्रमुख कड़ी हो.”

अमृतपाल सिंह को कनाडा से किया गया है ट्रेंड

पूर्व रॉ डिप्टी सेक्रेटरी ने कहा, “दुनिया समझ रही है कि अमृतपाल सिंह कनाडा से तैयार करके भेजा गया है. मुझे लगता है कि इसे तैयार करते भारत की जमीन पर लैंड करवाने वालों में कनाडा के साथ अमेरिका और ब्रिटेन भी शामिल हो सकते हैं. अमृतपाल सिंह को इस उम्मीद से भारत भेजा गया होगा कि वो आते ही यहां खून-खराबा मचवा डालेगा. ऐसे में भारत बदनाम हो जाएगा और इस बदनामी का सीधा सीधा प्रतिकूल असर भारत में आगामी महीनों में इसी साल आयोजित होने वाली जी-20 समिट पर पड़ना तय था. भारतीय एजेंसियों ने अमेरिका-ब्रिटेन और कनाडा या पाकिस्तान की इस मैली चाल को भांप लिया. चूंकि मैं लंदन में पोस्टिंग के दौरान खालिस्तान इश्यूज पर भी पैनी नजर रखता था. लिहाजा मैं अपने निजी अनुभव से कह सकता हूं कि, भारत द्वारा अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार न करने का कदम आने वाले वक्त में हमारे लिए (हिंदुस्तान के लिए) बेहद कारगर-फायदेमंद साबित होगा. जबकि अमृतपाल सिंह की फरारी में हाथ ढीला छोड़कर, भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा से मक्कार देशों की नींद उड़ा दी है.”

पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी ने क्या कहा?

टीवी9 भारतवर्ष (डिजिटल) से विशेष बातचीत में रॉ के पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी ने कहा, “हमारी एजेंसियों का इतना जबरदस्त इनपुट रहा कि, भारत सरकार ने किसी की न मानकर दहशतगर्द अमृतपाल सिंह को उसी के रहम-ओ-करम पर छोड़ दिया. बस वो हिंदुस्तान की हदों से बाहर न जा सके. इसका हमारी एजेंसियों विशेष ध्यान दे रही होंगी. पूर्व रॉ अफसर होने के नाते मुझे पता है कि हमारी इंटेलीजेंस एजेंसीज कैसे काम करती हैं? अमृतपाल सिंह सोच रहा है कि उसने भारत की हुकूमत और उसकी एजेंसीज को धोखा दे दिया है. ऐसा नहीं है. अमृतपाल सिंह किसी देश की सरकारी मशीनरी या फिर इंटेलीजेंस एजेंसी सा दिमाग नहीं रख सकता है. वो तो महज भारत विरोधी चंद देशों द्वारा भारत के खिलाफ तैयार किया गया एक अदना सा मोहरा भर है.

भारत ने जान-बूझकर छोड़ी है अमृतपाल सिंह की लगाम

ऐसे में मुझे तो लग रहा है कि हमने (भारत ने) जान-बूझकर अमृतपाल सिंह की लगाम ढीली छोड़ी है. ताकि जब वो भाग-भागकर थक जाए और फरारी से ऊबकर, खुद ही भारत के पावों में आकर गिरने लगे, तो उसे पकड़ लिया जाए. जो हाल-फिलहाल हो नहीं पा रहा है. भारतीय एजेंसियों की रणनीति के आगे पानी मांग रहा अमृतपाल सिंह तो अब खुद भी चाह रहा होगा कि, कोई उसे पकड़ ले ताकि उसकी बे-वजह की फरारी के दौरान हो रही फजीहत से तो उसे राहत मिल जाए. जबकि हमारी एजेंसियां अब उसे और भी ज्यादा छकाने के लिए उसे इधर से उधर भागते फिरने के लिए मजबूर कर रही होंगी! यह मेरी निजी सोच है. संभव है कि हमारी एजेंसियां और हुकूमत मेरी सोच से भी आगे बढ़कर और देशहित में मुझसे ज्यादा बेहतर प्लानिंग किए बैठी हों.”

एन के सूद ने और क्या कहा?

बातचीत के दौरान रॉ के पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी ने आगे कहा, “दरअसल जिस फरार अमृतपाल सिंह और उसे तैयार करके भारत में बवाल करने के लिए जिन देशों ने यहां (पंजाब) भेजा था, वे सब इस वक्त परेशान होंगे, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं. क्योंकि भारत के खिलाफ उनके द्वारा रचे गए षडयंत्र पर पानी फेर दिया गया है. बिना कुछ करे-धरे. सिर्फ और सिर्फ तरीके से काम लेकर. बस अब भारत को इस बात पर नजर रखनी होगी कि, हाल-फिलहाल अमृतपाल सिंह को लेकर भारत द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी में कहीं कोई और किसी दूसरे तरीके से सेंध लगाने में कामयाब न हो जाए.”

You may also like

Leave a Comment

About Us

Daily Punjab News – Read Punjabi news from Punjab, India and all over the world. Daily Punjab covers all local Punjab news, national, political and more.

 

Contact Us: 73074-00059

@2022 – All Right Reserved. Website is Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786