petrol and diesel price: petrol and diesel prices hike on 24 september 2018 – पेट्रोल-डीजल: फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई में पेट्रोल 90 पार
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

तेल की बढ़ती कीमत से लोगों को हफ्ते के पहले दिन भी निजात नहीं मिली। सोमवार को पेट्रोल की कीमत (11 पैसे) और डीजल की कीमत में भी इजाफा हुआ। इसके साथ ही मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये लीटर के पार पहुंच गया वहीं दिल्ली में भी इसकी कीमत अब 82 रुपये प्रति लीटर के पार है। बता दें कि इससे पहले कुछ दिन तक डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ था, लेकिन सोमवार को यह क्रम भी टूट गया।
सोमवार को पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 82.72 रुपये, मुंबई में 90.08, कोलकाता में 84.54 और चेन्नै में 85.99 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं डीजल दिल्ली में 74.02, मुंबई में 78.58, कोलकाता में 75.87, चेन्नै में 78.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs.82.72 per litre & Rs.74.02 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices… https://t.co/QkhgKONb6u
— ANI (@ANI) 1537753821000
कैसे देखें कीमत?
अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए आप iocl.com पर जा सकते हैं। वहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं। जिन्हें 92249 92249 पर मेसेज कर अपने यहां की कीमत फोन पर ही जानी जा सकती हैं।
पाइए बिज़नस न्यूज़ समाचार(Business news News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)