Donald Trump: donald trump says he will stop subsidies to economies like india or china – अमेरिका खुद विकासशील, नहीं चाहता चीन-भारत को सब्सिडी देना: डॉनल्ड ट्रंप
भाषा | Updated:

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका को विकासशील देश बताते हुए खुद को भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को दी जाने वाली सब्सिडी को रोकने का पक्षधर बताया। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि वह मानते हैं कि अमेरिका एक विकासशील देश है और चाहते हैं कि उनका देश किसी भी अन्य देश की तुलना में तेजी से बढ़े। वह उत्तरी डकोटा प्रांत के फर्गो शहर में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम पार्टी के लिए चंदा जुटाने के लिए था।
कार्यक्रम में ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की भी आलोचना की। उनकी राय में इस बहुपक्षीय व्यापार संगठन ने चीन को सदस्य बना कर उसे ‘दुनिया की एक बड़ी आर्थिक ताकत’ बनने का मौका दिया। ट्रंप ने कहा, ‘हम ऐसे कुछ देशों को इस लिए सब्सिडी दे रहे हैं कि वे विकासशील समझे जाते हैं और अभी पर्याप्त रुप से विकसित नहीं है। यह सब पागलपन है। भारत को लें, चीन को लें और दूसरों को लें.. अरे ये सब वास्तव में बढ़ रहें हैं।’
पढ़ें:
ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर टैरिफ की दी धमकी
उन्होंने कहा कि ये देश अपने को विकासशील कहते हैं और ‘इस श्रेणी में होने के नाते वे सब्सिडी पाते हैं। हमें उन्हें धन देना पड़ता है। यह सब पागलपन है। हम इसे बंद करने जा रहे हैं। हम इसे बंद कर चुके हैं।’ उन्होंने कहा,‘हम भी तो विकासशील हैं, ठीक है कि नहीं? जहां तक मेरा मानना है तो हम एक विकासशील देश हैं। मैं चाहता हूं कि हमें भी उसी वर्ग में रखा जाए। हम बाकियों से अधिक तेजी के साथ बढ़ना चाहते हैं।’
पाइए बिज़नस न्यूज़ समाचार(Business news News in Hindi)सबसे पहले नवभारत टाइम्स पर। नवभारत टाइम्स से हिंदी समाचार (Hindi News) अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App और रहें हर खबर से अपडेट।
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)